डीएवी पांवटा साहिब खो-खो विजेता

घुमारवीं –डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में चल रही दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।  समापन समारोह में डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल पांवटा साहिब विजेता बना,  जबकि डीएवी नगरोटा सूरियां की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता। लड़कियों के वर्ग में डीएवी स्कूल राजगढ़ विजेता तथा सोलन की टीम उपविजेता बनी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की छात्र-छात्राओं की 17 टीमों के खिलाडि़यों ने भाग लिया। खिताब हासिल करने के लिए खिलाडि़यों में दमखम दिखाकर बेहतर प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग के सेमीफाइनल मैच डीएवी पांवटा साहिब व सोलन के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी स्कूल पांवटा साहिब विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएवी नगरोटा सूरियां व ग्रियोह टीम के बीच खेला गया, जिसमें नगरोटा ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में खिताब पाने को पांवटा साहिब व नगरोटा स्कूल की टीमों में जबरदस्त भिडंत हुई, जिसमें पांवटा साहिब स्कूल विजेता बना। जबकि छात्राओं के वर्ग में सेमीफाइनल मैच डीएवी घुमारवीं व सोलन तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच राजगढ़ व कांगू के बीच खेला गया। खिताब हासिल करने को फाइनल मैच में सोलन व राजगढ़ की टीमें भिड़ीं,  जिसमें डीएवी स्कूल राजगढ़ विजेता बना। समापन समारोह में चीफ गेस्ट डीएसपी राजेंद्र जसवाल, केडी लखनपाल, विश्वास शर्मा व स्थानीय स्कूल के प्रिंसीपल विनोद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।