डीएवी मनाली चौथी बार बना वालीबाल चैंपियन

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम, निखिल ठाकुर को मिला ‘बेस्ट प्लेयर‘ का खिताब

मनाली –डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स-2019 (अंडर-19) द्वारा राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक डीएवी पब्लिक स्कूल दारलाघाट में किया गया, जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों के डीएवी स्कूलों की 15 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली की टीम ने राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करवाया। इस प्रतियोगिता में निखिल ठाकुर को ‘बेस्ट पलेयर‘ के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा डीएवी नेशनल स्पोर्ट-2019 राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें उज्जवल ने स्वर्ण पदक, अमन शर्मा और आर्यन शेरपा ने कांस्य पदक जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उज्जवल का चयन राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के  लिए हुआ है। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स-2019 राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा। इसमें हिमाचल प्रदेश से वालीबाल और बाक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं का नेतृत्व डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के छात्र हैदराबाद में करेंगें। प्रधानाचार्य आरएस राणा ने डीएवी परिवार की ओर से विजयी वालीबाल टीम, बॉक्सिंग प्रतिभागियों और खेल शिक्षकों को सराहनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।