डीएवी यूनिवर्सिटी के 32 छात्रों को प्रमुख कारपोरेट्स में प्लेसमेंट

By: Oct 15th, 2019 12:02 am

जालंधर – डीएवी यूनिवर्सिटी में बीटेक, बिजनेस मैनेजमेंट और कम्प्यूटर एप्लिकेशन के 32 फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को देश की प्रमुख कारपोरेट्स से प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। इन प्लेसमेंट ड्राइव्स के दौरान बिजनेस मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को हाईएस्ट पैकेज 10 लाख रुपए मिला है, जबकि इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए दिया जाने वाला अधिकतम पैकेज छह लाख रुपए प्रति वर्ष है। इन स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (बायजूस), जेके टायर्स, एचडीएफसी बैंक, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, सैप लैब्स, ट्रैंटोर साफ्टवेयर, एडवांस सॉल्यूशंस और जैपबिल्ड टेक्नोलॉजी जैसी बड़ी कंपनीज में हुयी है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. देशबंधु गुप्ता और रजिस्ट्रार डा. सुषमा आर्य ने प्लेस हुए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने इन छात्रों की प्लेसमेंट के लिए सराहनीय काम किया है। डा. देश बंधु गुप्ता ने उनके प्रयासों के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारियों (टीपीओ) किरण चौधरी और राकेश कौंडल की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App