डीडीएम स्कूल में मेहंदी कंपीटीशन

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

दौलतपुर चौक –क्षेत्र के डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर छात्राओं आकर्षक मेहंदी के डिजाइन की प्रस्तुति देकर मेहंदी रचाई। सर्वप्रथम स्कूल की चेयरपर्सन चंचला देवी और प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा की अगवाई में विद्यार्थियों को करवा चौथ के पावन व्रत का महत्त्व बताया। उन्होंने बताया कि करवा चौथ का व्रत हर महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। उधर, इस मौके पर स्कूल की बारहवीं कक्षा की तन्वी, आक्षी, दीक्षा, सिमरन, ग्यारहवीं से स्नेहलता, हरप्रीत, अंकिता, दसवीं से विशाखा, नैंसी, शाइना, अनन्या, नौंवी कक्षा से निकिता और मुस्कान इत्यादि की मेहंदी निर्णायक मंडल ने खूब सराही। इसके अलावा जूनियर कक्षा की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App