डीसी बोले, लोगों को आपदा में बेहतर तरीके से सिखाएंगे निपटना

सोलन –जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा शनिवार को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में जन जागरूकता एवं क्षमता निर्माण ‘समर्थ-2019’ के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के नुकसान को कम करने के लिए जन जागरूकता एवं क्षमता निर्माण अभियान ‘समर्थ-2019’ 11 से 23 अक्तूबर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला में इस अवधि के दौरान विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बेहतरीन प्रबंधन व पूर्ण तैयारियों के माध्यम से प्राकृतिक आपदा के जोखिम को कम करना है।  केसी चमन ने आपदा प्रबंधन के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा जन संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर लोगों को आपदा की स्थिति में बेहतर तरीके से निपटने के बारे में बताया जाएगा। साथ ही शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर मॉकड्रिल व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी अथवा सूचना कोई भी व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है। केसी चमन ने कहा कि आपदा के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला के प्रत्येक विकास खंड में दो-दो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी विभागों में कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में 11 अक्तूबर, 2019 को सुबह11 बजे अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉकड्रिल आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर विवेक चंदेल, डा. संजीव धीमान, हरि स्वरूप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।