डेकोरेटिड होंगे इन्वेस्टर मीट के स्टॉल

By: Oct 27th, 2019 12:30 am

सरकारी महकमों से प्रदर्शनी सजाने के लिए मांगा जा रहा पैसा

शिमला – इन्वेस्टर मीट में सरकार के अलग-अलग विभाग प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। यह लगने वाले स्टॉल कोई मामूली स्टॉल नहीं होंगे, बल्कि इन पर भी लाखों का खर्चा होगा। पूरी तरह से डेकोरेटिड स्टॉल विभागों को लगाने होंगे, जिनके लिए उनसे पैसा मांगा जा रहा है। बताया जाता है कि किसी विभाग से 25 लाख तो किसी से इससे अधिक की रकम वसूली जा रही है। हालांकि स्टॉल के लिए जगह सरकारी विभागों को फ्री में दी जा रही है। इसी जगह के लिए निजी उद्यमियों से पैसा वसूल किया जा रहा है, लेकिन सरकारी विभागों से स्टॉल को सजाने के लिए पैसा मांगा जा रहा है। इवेंट के लिए सरकार ने इवेंट पार्टनर को चुना है, जो इस पूरे काम को देखेगी। बताया जाता है कि इसी इवेंट पार्टनर की रिक्वायरमेंट है कि स्टॉल को सजाने के लिए सरकारी विभागों से पैसा मांगा गया है। यहां पर 44 स्टॉल लगाए जाने हैं, जिनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है, मगर सरकार चाहती है कि जितने कम स्टॉल होंगे, उतना ही ठीक है, क्योंकि वहां पर  प्रधानमंत्री के साथ निवेशकों को केवल यही दिखाया जाना है कि हिमाचल में निवेश के लिए कितनी संभावनाएं हैं। यहां निवेशक हिमाचल की झलक देखेंगे, जिससे उनको पता चलेगा कि अभी तक यहां पर किस तरह का निवेश हुआ है और सरकार के विभाग इसे प्रोत्साहित करने के लिए क्या कुछ कर रहे हैं। इवेंट के आयोजन को लेकर सरकार ने अलग से कमेटी का गठन किया है जिसमें इवेंट पार्टनर कंपनी को शामिल किया गया है। इस कंपनी के साथ अधिकारियों की बैठक हो चुकी है जिसने अपनी रणनीति बताई है। इसी रणनीति के तहत  सभी स्टॉल कारपेटिड होंगे और यहां पर पूरी फर्नीशिंग की जाएगी।

प्राइवेट फर्म करेंगी इंतजाम

निजी कंपनियां भी यहां पूरा इंतजाम करेंगी। यह सभी उम्दा स्टॉल होंगे, जिनमें हिमाचल के बारे में बताया जाएगा। पैसा देने के लिए सभी विभाग अपने-अपने बजट से इंतजाम करने में लगे हैं। बताया जाता है कि इसके लिए कुछ विभागों ने वित्त विभाग से भी मामले को उठाया है। वित्त विभाग से अलग से विभाग के नाम पर बजट जारी करने को कहा गया है, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। कई विभाग इंतजार में है। बताया जाता है कि पांच नवंबर तक वहां पर सभी स्टॉल खड़े कर दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App