डोल पालंगरी में फैला डायरिया

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

बुधवार शाम को पांच मामलों के बाद गुरुवार सुबह सात और केस आए सामने, हड़कंप मचा

नम्होल  -बंदला ग्राम पंचायत क्षेत्र के डोल पालंगरी में डायरिया फैल गया है। बुधवार शाम एक ही परिवार के पांच लोग उल्टी दस्त की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं। गांव डोल बंदला के बीमार हुए लोगों में नंद लाल आयु 64 वर्ष, बंती देवी 58 वर्ष, संजय कुमार 45 वर्ष, निशांत आयु पांच वर्ष सुमेधा नौ वर्ष शामिल हैं। ताजा स्थिति में गुरुवार सुबह के समय भी गांव के करीब सात और लोगों को भी उल्टी दस्त की शिकायत हुई है जिस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, डायरिया फैलने के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दड़ोच ने प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना कर दी है। बीएमओ मारकंड की अगवाई में मौके पर गई टीम सच्चाई का पता लगाएगी। आखिरकार लोग उल्टी दस्त का शिकार क्यों हो रहे हैं। कहीं धाम या फिर दूषित पानी के सेवन से ग्रामीणों को दिक्कत पैदा हुई है, जल्द ही टीम की रिपोर्ट में खुलासा होगा। सिहड़ा पंचायत के पूर्व प्रधान रूपलाल ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का कुशलक्षेम पूछा। बिलासपुर जिला अस्पताल में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दड़ोच ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App