ढलियारा कालेज में दम दिखाएंगे 500 खिलाड़ी

प्रदेश भर के 60 कालेजों के प्लेयर्ज करेंगे दमदार प्रदर्शन, दो से छह नवंबर तक चलेगा टूर्नामेंट

देहरा गोपीपुर – थोड़े से समय मे शिक्षा के हब के रूप में विकसित हुए पीजी कालेज ढलियारा पहली मर्तबा हिमाचल इंटर कालेज फुटबाल चैंपियनशिप की बड़े स्तर पर मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।  रोचक बात तो यह है कि फुटबाल के दो से छह नवंबर तक चलने वाले रोमांचक मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश के 128 कालेजों में से 60 से ज्यादा कालेज आवेदन कर चुके हैं। कालेज के प्रचार्य प्रमोद पटियाल ने खबर की पुष्टि की है।  उन्होंने बताया कि इस फुटबाल प्रतियोगिता में 100 के करीब कालेज के खिलाड़ी भाग लेने की संभावना है। यहां बता दें कि यह प्रतियोगिता पंचायत के ग्राउंड में करवाई जा रही है। इसके लिए कालेज प्रशासन ने बाकायदा 30 हजार के करीब राशि से मैदान को पूरी तरह चकाचक करवा दिया गया है। साथ ही मैदान पूरी तरह से तैयार है। यहां यह भी बता दें कि हिमाचल इंटर कालेज फुटबाल प्रतियोगिता में 500 के करीब विभिन्न कालेजों के खिलाड़ी ढलियारा कालेज में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।