तनिष्क बेस्ट फुटबाल प्लेयर

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

डीएवी में राज्य स्तरीय स्पर्धा के समापन पर मिला खिताब

मंडी – डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में चल रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय डीएवी योगा व फुटबॉल टूर्नामेंंट का समापन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने शिरकत की। एआरओ डीएवी हिमाचल प्रदेश जोन-सी केएस गुलेरिया प्रधानाचार्य डीएवी मंडी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और फुटबाल के फाइनल मैच की शुरुआत की। खेल विभागाध्यक्ष डीएवी मंडी प्रशांत शर्मा ने बताया कि यह दो दिन का टूर्नामेंंट पड्डल मैदान मंडी में आयोजित किया गया,  जिसमें पूरे प्रदेश से डीएवी विद्यालयों के योगा व फुटबाल के करीब 182 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि फुटबाल के फाइनल मैच की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। यह मैच डीएवी बरमाणा व डीएवी सुंदरनगर में हुआ,  जिसमें डीएवी सुंदरनगर ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की। मास्टर तनिष्क डीएवी सुंदरनगर को इस वर्ष का बेस्ट फुटबाल प्लेयर घोषित किया गया। मुख्यातिथि सहित प्रधानाचार्य व अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को ढेरों बधाई दी। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने सभी रनर और विनर खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया व मैच के सफल आयोजन के लिए बतौर कोच की भूमिका निभा रहे विक्रम बिष्ट, पुनीत सैणी, प्रवीन शर्मा, मोती राम, वीरेंद्र सेन, सुशील सेन व प्रशांत शर्मा को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ऑब्जर्वर की भूमिका निभा रहे रणधीर राणा प्रधानाचार्य डीएवी मनाली व युवा सेवाएं खेल विभाग की ओर से बास्केटबाल कोच सतिंदर शर्मा भी उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App