ताश खेलते धरे दस लोग

चंडीगढ़ बिहाल में पुलिस ने दी दबिश,मौके पर बरामद किए 69 हजार

कुल्लू –जिला मुख्यालय स्थित चंडीगढ़ बिहाल में पुलिस ने जुआ खेलने के अड्डे को तलाश दिया है। पुलिस ने मौके पर नौ लोगों को छापामारी के दौरान ताश फेटते हुए दस लोगों सहित एक महिला को भी दबोच लिया। वहीं, ताश के लिए लगाई हजारों की राशि को भी बरामद किया है। बता दें कि  एक गुप्त सूचना के अनुसार कुल्लू सदर थाना की टीम ने कुल्लू के चंडीगढ़ बिहाल क्षेत्र के एक वांगय तमांग के घर में तत्काल छापामारी की गई।  जिसमें वांगय तमांग के परिसर में एक महिला सहित नौ लोगों को जुआ खेलते पाया गया, मकान मालिक  खुद वहां मौजूद था। मौके पर 69390 रुपए बरामद किए। पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जुआ खेलते हरीश कुमार, छोटू राम, प्रेम नेगी, मोहन सिंह,  नानक चंद, दलीप सिंह, केशव राम, चक्र बहादुर, कमला देवी, वांज्ञाल तमांग आदि धरे। एसपी ने बताया कि इनसे जुआ के लिए लगाए पैसे को भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है।