तिमाही नतीजे बताएंगे बाजार की चाल

By: Oct 21st, 2019 12:06 am

मुंबई –वृहद आंकड़ों में आर्थिक सुस्ती के संकेत के बीच दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 1171.30 अंक यानी 3.07 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 39298.38 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में बाजार की चाल एक बार फिर मुख्यतः तिमाही परिणामों पर ही निर्भर करेगी। इस सप्ताह सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 14 के परिणाम हैं। इनमें एक्सिस बैंक, एशियन पेंट््स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, आईटीसी, मारुति सुजूकी, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनमें अलावा कई और बड़ी कंपनियों के परिणाम भी आगामी सप्ताह में आने हैं। बीते सप्ताह चौतरफा लिवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 356.80 अंक यानी 3.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11661.85 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 4.64 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 14420.25 अंक पर और स्मॉलकैप 2.78 प्रतिशत की सप्ताहिक बढ़त में 13126.83 अंक पर बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान सभी पांच दिन बाजार में तेजी रही।   बीते सप्ताह सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंफोसिस की 5.88 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के शेयर साप्ताहिक बढ़त में रहे। बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों में इंडसइंड बैंक में 9.68 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में 5.95, एक्सिस बैंक में 5.46, एचडीएफसी में 4.24, बजाज फाइनेंस में 4.08, एचडीएफसी बैंक में 2.56, आईसीआईसीआई बैंक में 2.18 और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.72 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी रही। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App