तीन दिन के अवकाश पर पीस मील वर्कर

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

कर्मचारियांे ने हल्ला बोल गेट मीटिंग में मांगंे न मानने पर किया आंदोलन का आगाज, प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

मंडी – एचआरटीसी में लगे पीस मील वर्कर ने आंदोलन का आगाज कर दिया है। लंबे समय से प्रबंधन द्वारा पीस मील वर्कर की मांगों को अनेदखा किए जाने के लिए चलते अब पीस मील वर्कर ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत पीस मील वर्कर अब एक साथ तीन दिनों का अवकाश करेंगे। इस बात का निर्णय मंडी में हुई एक बैठक में लिया गया। गुरुवार को मंडलीय कार्यशाला के प्रांगण में तकनीकी संगठन की अगुवाई में पीस मील कर्मचारियों की हल्ला बोल गेट मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें कर्मचारियों ने संघर्ष की हुंकार भरी और प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया। जिसमें एकमत से 24, 25 व 26 अक्तूबर को सामुहिक अवकाश का निर्णय लिया और इस पर अपनी सहमति जताई। गौरतलब है कि पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध नीति के तहत लाने के लिए गत 19 जुलाई से संघर्ष का बिगुल बजाया गया और समय-समय पर परिवहन प्रबंधन मुख्यालय स्तर पर आवाज बुलंद की गई। प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया और साथ ही सरकार को विभिन्न स्तरों पर अवगत करवाया गया। किंतु प्रबंधन और सरकार द्वारा केवल आश्वासनों का झुनझुना थमाया गया। इसी मुद्दे को लेकर पीस मील कर्मचारी वर्ग, तकनीकी संगठन की अगुवाई में लामबंद हुआ है। प्रथम चरण में उपरोक्त संदर्भ में 24 से 26 अक्तूबर को सामूहिक अवकाश का फैसला लिया गया है। यदि प्रबंधन निश्चित अवधि में अनुबंध नीति लागू करने का लिखित आश्वासन दे तो संघर्ष विराम किया जाएगा और पीस मील कर्मचारी सदा प्रबंधन के आभारी रहेंगे। इस मौके पर रजत रावत, सुमन, लाभ सिंह, निशर, दिनेश, सुदर्शन, अक्षय  सहित समस्त पीस मील कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App