तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, इंडियन रेलवे कैटिरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयर 324 रुपये के प्रीमियम पर खुले

By: Oct 14th, 2019 12:48 pm

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 38254.87 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी भी करीब 41 अंक बढ़कर 11346 पर खुला. इंडियन रेलवे कैटिरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों की सोमवार को जबर्दस्त 324 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट‍िंग हुई है.

बीएसई पर IRCTC के शेयरों की लिस्ट‍िंग 644 रुपये पर हुई और सुबह 10.06 बजे इसकी कीमत 685 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने इसके लिए 315 से 320 रुपये का प्राइस बैंड रखा था. सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 103.76 अंकों की बढ़त के साथ 38,230.84 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में 407 शेयरों में तेजी और 288 में गिरावट देखी गई.

किन शेयरों में आई तेजी

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में फ्यूचर एंटरप्राइजेज, डीएलएफ, अडानी गैस, जेएसडब्लू, टाटा स्टील, एसबीआई, वेदांता, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी शामिल रहे. इसी प्रकार नुकसान वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, यूपीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एवेन्यू सुपरमाट्र्स और बजाज कंज्यूमर केयर शामिल रहे. आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. बढ़त का नेतृत्व मेटल, ऑटो, बैंक, एनर्जी, फार्मा, एफएमसीजी और इन्फ्रा सेक्टर कर रहे थे.

सोमवार को रुपये में कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई. रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 70.88 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 71.02 पर बंद हुआ था. विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी सत्र में लिवाली लौटी. पिछले सप्ताह के दौरान चार सत्रों में कारोबार हुआ, जिसमें दो सत्रों में कमजोर रुझान रहा, जबकि दो सत्रों में तेजी का माहौल रहा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App