दयाल स्वीट शॉप पर ग्राहकों का भरोसा

ऊना में दीपावली त्योहार के चलते दुकान में मिल रही बढि़या क्वालिटी की मिठाइयां, ग्राहकों की उमड़ रही भीड़

ऊना –दीपावली त्योहार के नजदीक आते ही ऊना शहर में भी दुकाने सजने लगी हैं। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। बस स्टैंड के समीप हमीरपुर रोड पर स्थित शहर की सबसे पुरानी दयाल स्वीट शॉप में त्योहारी सीजन के चलते उपभोक्ता बढि़या क्वालिटी की मिठाइयां खरीदने पहंुच रहे हैं। दयाल स्वीट शॉप में हर प्रकार की गुणवत्तापूर्ण मिठाइयां उपलब्ध है। वहीं, लोगों की डिमांड के अनुसार नये किस्म की हर प्रकार की मिठाई उपभोक्ताओं को उचित दामों पर उपलब्ध करवाई जाती है। इस बार दयाल स्वीट शॉप पर क्रीम बर्फी, अंजीर बर्फी व खजूर बर्फी तैयार की गई है, जिसे खरीदने में ग्राहक काफी रुचि दिखा रहे हैं। वहीं, शुगर फ्री बेसन भी ग्राहकों को उचित दाम पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की गुणवत्तायुक्त मिठाइयां भी दुकान में उपलब्ध है। दुकानमालिक अश्वनी जैतिक ने बताया कि वर्ष 1962 में उनके पिता हरदयाल चंद ने एक टी-स्टाल से काम शुरू किया था। उनके आशीर्वाद व भगवान की कृपा से आज दयाल स्वीट शॉप जिला में मिठाइयों की सबसे बेहतरीन दुकान है। हर प्रकार की गुणवत्तापूर्ण मिठाई दुकान में आसानी से ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उचित दामों पर बेहतरीन मिठाइयां मिले यही उनकी प्राथमिकता है। दुकान में बिकने वाले उत्पादों पर ग्राहकों का विश्वास बना रहे इसलिए मिठाइयों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अब दयाल स्वीट शॉप को मैनेज करने व उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए बेटे साहिल जैतिक व श्वैन जैतिक भी समय-समय पर हाथ बंटाते हैं।

देशी घी की मिठाइयां लेने को पधारें 

दुकान मालिक अश्वनी जैतक ने बताया कि दुकान में देशी घी की दाल पिन्नी, ड्राई फ्रूट  लड्डू, हनी लड्डू, काजू कतली, चना लड्डू, पंजीरी देशी घी, देशी घी का पेठा, पान पेठा, रोस्टड बर्फी, बेसन, बर्फी, फेणियां, मठ्ठियां, फ्रैश दूध-दही से लेकर हर प्रकार की नमकीन व स्वीट्स मिलती है।