दवाइयों-फर्नीचर और लैब पर रहेगा फोकस

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

बंगाणा अस्पताल पर खर्च  होंगे 13,69,000 रुपए, विश्राम गृह में एसडीएम विशाल शार्मा ने दी जानकारी

बंगाणा –उपमंडल बंगाणा के विश्राम गृह में एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा की अध्यक्षता में थानाकला एवं बंगाणा में वर्ष 2019-20 की आरकेएस की बैठक हुई। बैठक में जिला पार्षद सदस्य इंदु बाला, खंड विकास अधिकारी सोनू गोयल, सीडीपीओ हरीश मिश्रा, चमन शर्मा, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, बीएमओ थानाकला डा. एनके आंगरा, डा. अशोक दड़ोच, डा. अतुल राणा, कृष्ण पाल शर्मा, डा. अच्छर सैणी ने भाग लिया। बैठक में रोगी कल्याण समिति थानाकलां एवं बंगाणा का पूरे वर्ष का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। इसके अलावा वर्ष 2019-2020 का अनुमानित बजट पेश किया गया। इस बजट में इनवर्टर, गीजर, कम्प्यूटर, टेबल, चेयर, लॉकर अलमीरा, स्टील बैंच, सोफा, टायलिंग, एल्मयूनियम, फिलिंग आदि के लिए 8,42,200 रुपए की कार्य योजना सीएचसी थानाकला के लिए पास किया गया। सिविल अस्पताल बंगाणा के लिए शौचालय मरम्मत, प्रयोगशाला, वार्ड के लिए उपकरण खरीदने के लिए  कम्प्यूटर दवाइयां खरीदने के लिए फर्नीचर आदि के लिए 13,69,000 रुपए खर्च करने की कार्य योजना बनाई गई। उक्त बजट बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया। रोगी कल्याण समिति की बैठक थानाकला एवं बंगाणा में जनता हित तथा रोगियों की सुविधा के लिए धन राशि व्यय करने का निर्णय लिया गया। उपमंडलाधिकारी नागरिक बंगाणा विशाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बंगाणा उपमंडल की जनता को बंगाणा सीएचसी को प्रोमोट करके 50 बैड का अस्पताल दिया है। कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा पूरा अस्पताल भी मुहैया करवाया है। अब हमारा प्रयास होना चाहिए कि जनता को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिले। हर मरीज की बराबर देखभाल भी हो। उन्होंेने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई गई हर योजना बंगाणा एवं थानाकला अस्पताल में लागू की जाए। इससे जनता को स्वास्थ्य के प्रति भरपूर लाभ  मिल सके। एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App