दवा उद्योग राख

By: Oct 22nd, 2019 12:30 am

बरोटीवाला में लपटों ने बरपाया कहर, करोड़ों का नुकसान

बरोटीवाला – औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित दवा उद्योग में अचानक लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया। आगजनी से उद्योग की मशीनरी, भवन , कच्चे व तैयार माल को नुकसान पहुंचा है। दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति को बचाया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब दो बजे झाड़माजरी स्थित दवा उद्योग के आई ड्रॉप सेक्शन से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, जिसने कुछ ही पल में पूरी यूनिट को चपेट में ले लिया। उद्योग कर्मियों ने तुरंत दमकल केंद्र को आगजनी की सूचना देते हुए अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन तेजी से फैल रही आग पर काबू पाने में नाकाम रहे। दमकल केंद्र बद्दी की टीम ने सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल कर रुख किया और आग पर काबू करने में जुट गए। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दो वाटर ब्राउजर की मदद से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बद्दी के एक निजी उद्योग से भी एक वाटर टेंडर  मौके पर बुलाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को  उसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, तकरीबन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में अभी आग लगने का कारणों पता नहीं चल पाया है। वहीं, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब उद्योग प्रबंधक से फायर हाइड्रेंट के बारे में पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। दमकल अधिकारी बद्दी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दो वाटर ब्राउजर वह एक निजी उद्योग के फायर टेंडर की मदद से करीब चार घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन शुरूआती पड़ताल में आगजनी से उद्योग की मशीनरी, भवन, कच्चा व तैयार माल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उद्योग द्वारा जो फायर हाइड्रेंट लगाया गया था, उसमें पानी की सप्लाई न होने के चलते नजदीकी उद्योग से पानी की सप्लाई लेनी पड़ी।

कारखाने में फायर हाइड्रेंट तो थे, पर सूखे

बताया जा रहा है कि उद्योग में लगे फायर हाइड्रेंट मात्र दिखावे के लिए ही थे और काम नहीं कर रहे थे। इस दौरान उद्योग प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि उद्योग में कार्यरत मजदूरों को छत पर बिना किसी सेफ्टी के चढ़ाया गया और छत पर लगी टंकियों के पानी को खोला गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App