दशरथ के घर चार पुत्रों ने लिया जन्म

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

बद्रीपुर में रामलीला महोत्सव शुरू, जन सहयोग प्रोड्यूसर कंपनी की हैड नेहा वर्मा ने किया  शुभारंभ

पांवटा साहिब –शरद नवरात्र के साथ ही पांवटा साहिब उपमंडल में भगवान राम की लीलाओं के गुणगान के लिए रामलीला महोत्सव भी शुरू हो गया है। हर साल की भांति इस साल भी श्रीराम नाट्य क्लब कमेटी बद्रीपुर की ओर से नौ दिनों तक चलने वाले श्रीराम लीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि जन सहयोग प्रोड्यूसर कंपनी पांवटा ब्रांच की हेड नेहा वर्मा ने महोत्सव की शुरुआत की तथा कहा कि श्रीराम नाट्य क्लब बद्रीपुर ने सालों से रामलीला आयोजन कर हमारी संस्कृति को बरकरार रखने का बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से इस आयोजन के लिए 11 हजार रुपए की राशि भी दी। इस मौके पर क्लब के कलाकारों ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए रामलीला में अपनी प्रस्तुति दी। रामलीला के पहले दिन राजा दशरथ के घर चार पुत्रों ने जन्म लिया और उसके बाद चारों राजकुमार ने गुरुकुल में जाकर शिक्षा ग्रहण की। फिर सीता स्वयंवर भी मंचित किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान वार्ड नंबर-3 के नगर पार्षद धनवीर कपूर, सचिव संदीप शर्मा व कोषाध्यक्ष रजनीश खापड़ा सहित निदेशक सोमनाथ अग्रवाल, नरेश वर्मा, गुलशन मेहता, मुकेश शर्मा, नागेश, संजीव मेहता, अशोक बाली, संजय मालपानी आदि ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर दून डरामेटिक क्लब के सौजन्य से यहां के रामलीला मैदान में भी रविवार को रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। क्लब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि यहां पर सात अक्तूबर तक रामलीला मंचन होगा। शहर मंे शोभा यात्रा के बाद आठ अक्तूबर को रावण दहन होगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App