‘दादी अम्मा-दादी अम्मा’ ने मोहा मन

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

शिवा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया ग्रैंड पेरेंट्स-डे, नन्हे-मुन्हे छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

घुमारवीं –शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं में ग्रैंड पेरेंट्स डे की धूम रही। जिसमें बच्चों ने सबसे पहले दादा, दादी व नाना-नानी का पूजन किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड आईएएस देवराज शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। नर्सरी के छात्रों ने प्यारे दादा जी, आई फिक्स माई आइस, एलकेजी के छात्रों ने दादी अम्मा-दादी अम्मा, बम बम भोले, आज है संडे, इन पंछियों। यूकेजी के छात्रों ने आईएम सो हैप्पी, वी शैल ओवरकम स्वागतम गीत व राजस्थानी नृत्य पर अपनी स्कूल के भाव भंगिमाओं से सबको मंत्रमुग्ध किया। साथ ही अन्य छात्रों ने राष्ट्र प्रेम, अनेकता में एकता का संदेश प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना-नानी के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी कक्षा की गार्गी के दादा जी ने दस गीता के श्लोकों को सुना सांत्वना पुरस्कार अपने नाम किया। यूकेजी कक्षा की  छात्रा  इनायत सुमन के दादा जी चैन सिंह ने भी प्रश्न का उत्तर देकर सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।  मुख्यातिथि ने स्कूल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। सभी बच्चों ने प्रेम व सम्मान का इजहार करते हुए अपने दादा-दादी को उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूल  शिक्षा समिति के प्रबंधक ई. पुरुषोत्तम शर्मा, सचिव मधु शर्मा, चेयरमैन भगत सिंह  व स्कूल प्रिंसीपल डा.  शिल्पा गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App