दिग्गल में 20 को सजेगा किसान मेला

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

नौणी – डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट के तत्त्वावधान में 20 अक्तूबर को नालागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत दिग्गल में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इस किसान मेले में दिग्गल पंचायत के अलावा आसपास की 10 से 15 पंचायतों के लगभग 1000 किसानों को आमंत्रित किया  जाएगा। विवि के कुलपति डा. परविंद्र कौशनल इस मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि उपायुक्त सोलन केसी चमन इस मेलेे की अध्यक्षता करेंगे। कृषि विज्ञाान केंद्र प्रभारी डा. धर्मपाल शर्मा ने बताया कि इस किसान मेले का उद्देश्य लोगों के जीवन में जल संरक्षण के महत्व एवं तकनीकों के बारे में जागरूकता पैदार करना रहेगा। मेले में विवि द्वारा फलों, सब्जियों एवं फूलों से संबंधित प्रदर्शनी, किसानों द्वारा लाइई जाने वाली विभिन्न फसलों के सैंपलों की प्रदर्शनी, क्षेत्र के किसानों को फसल उत्पादन से संबंधित समस्याओं एवं बिमारियों के निदान के लिए विवि के वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम द्वारा त्तकाल समाधान एवं परामश उपलब्ध करवाना, जल संरक्षण के महत्व एवं तकनीकों की जानकारी प्रदान करवाना,  जल संरक्षण से संबंधित मॉडलस की प्रदर्शनी, विवि के वैज्ञानिकों द्वारा नगदी फसलों के उत्पादन के बारे तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट द्वारा नालागढ़ ब्लॉक के कुछ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के वरिष्ठ श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए संबंधित विद्यालयों में 12 से 17 अक्तूबर तक आयोजित जल संरक्षण पर पेंटिंग, निबंध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रतियोगियों को 20 अक्तूबर को किसान मेले में मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App