दिल्ली में तय कार्यक्रम पर होगा पहला टी-20: गांगुली

By: Oct 31st, 2019 1:59 pm

BCCI President Sourav Ganguly भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने गुरूवार को पुष्टि की कि राजधानी के अरूण जेटली स्टेडियम में आयोजित होने वाला भारत और बंगलादेश का पहला ट्वंटी 20 मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराया जाएगा।
दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जिसके कारण आसमान पर हल्का अंधेरा छा गया है तथा लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वहीं दिल्लीवासी आंखों में जलन की शिकायत भी कर रहे हैं जिसके कारण डाक्टरों ने भी लोगों को अहतियात बरतने के लिये कहा है।हालांकि मौजूदा प्रदूषण की स्थिति के बावजूद बीसीसीआई ने भारत और बंगलादेश के बीच तीन नवंबर को सीरीज़ का पहला मैच कराने की पुष्टि की है। गांगुली ने कहा,“ निश्चित तौर पर पहला ट्वंटी 20 तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।” उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इसी मौसम में भारत अौर श्रीलंका के बीच दिल्ली में हुआ मैच प्रदूषण के कारण चर्चा में रहा था जब श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी मैदान पर मॉस्क पहनकर खेलते हुये देखे गये थे। इस बार भी राजधानी में स्मॉग की स्थिति लगभग वैसी ही है जिस कारण से कई लोग इस मैच को कहीं और कराने की मांग भी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App