दिल्ली में संस्कृत का विश्व सम्मेलन नौ से

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

छतरपुर मंदिर में देश-प्रदेश के अलावा 17 देशों के संस्कृत प्रेमी करेंगे शिरकत, हिमाचल से 228 कार्यकर्ता पंजीकृत

चंबा –वेदों, पुराणांे के अलावा ऋषि मुनियांे एवं आम भाषा की जननी संस्कृत भाषा का पहला विश्व सम्मेलन दिल्ली के छतरपुर मंदिर में होगा। जन-जन भाषा संस्कृत भाषा भवेतं, ध्याय को यथार्थ में पूरा करने को लेकर प्रयासरत अखिल भारतीय संस्कृत भारती संगठन की ओर से संस्कृत के प्रचार एवं प्रसार से ही देश सहित विदेश में संस्कृत गंगा बहा रही है। इसी ध्याय को पूरा करने को लेकर दिल्ली में पहली दफा विश्व सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नौ, दस एवं 11 नवबंर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के 593 जिलों के अलावा विश्व के 17 देशों के संस्कृत प्रेमी एवं दायित्वाबाद कार्यकर्ता सहित संस्कृत के विद्वान सम्मेलन में भाग लेंगे। हिमाचल के संस्कृत भारती प्रांत संयोजक मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश से 150 प्रबंधकों को सम्मेलन मंें पहले से ही जाना सुनिश्चित है। इसके  अलावा 228 कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने को लेकर अभी तक पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहली दफा हो रहे विश्व सम्मेलन में 18 देंशों से करीब चार हजार संस्कृत प्रेमियों के भाग लेंगे। इस दौरान एक बृहद प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में संस्कृत के इतिहास वर्तमान सहित विश्वव्यापी प्रभाव दु्रकश्राव्य, नमून व भित्तिपत्र आदि साधनों के सहारे प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही संस्कृत के प्रचार एवं प्रसार को लेकर सम्मेलन मंे गहन मंथन होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज संस्कृत प्रेमी है ओर हम अनुभव भी करते लिहाजा हिंदू समाज सभी शुभ कार्यों को लेकर उसी के पास पहुंचता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App