दिल्ली में हिमाचल के खिलाडि़यों का डंका

By: Oct 15th, 2019 12:30 am

नेशनल क्रासमिंटन चैंपियनशिप में झटका गोल्ड और सिल्वर मेडल, देशभर में चमकाया नाम

गरली  –इंडोस वैल्लाय पब्लिक स्कूल नोएडा दिल्ली में 11  से 13 अक्तूबर तक आयोजित तीन दिवसीय नेशनल क्रासमेंटिन चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल के जिला ऊना एवं कांगड़ा के खिलाडि़यों ने गोल्ड मेडल व कांस्य पदक जीत कर देश भर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रासमेंटिन एसोसिएशन एचपीसीए  सचिव अंजु राणा व टीम मैनेजर नमिता राणा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे डीएवी स्कूल देहरा के अनमोल शर्मा, एसडी मॉडल स्कूल के आरूष शर्मा व स्वस्तिक राणा तथा जिला ऊना स्थित मीरा पब्लिक स्कूल पंजाबेर के वंश जस्वाल सेंट मीरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधेरा राजपूतन की आकृति तनवी आदि खिलाडि़यों ने  उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान एवं अन्य प्रांतों की टीमों के साथ विभिन्न कैटेगरी से रोचक मुकाबला करते हुए गोल्ड मेडल व कांस्य पदक हासिल करके देश भर में हिमाचल का नाम ऊंचा कया है। प्रदेश क्रासमेंटिन एसोसिएशन एचपीसीए की सचिव  अंजु राणा ने बताया कि  उत्तर प्रदेश के किस मंडल के पदाधिकारियों एवं ऑल इंडिया हास्पिटल और ग्राइम्ली नेशनल के पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाडि़यों को पदक देकर सम्मानित किया  है  । प्रदेश क्रासमेंटिन एसोसिएशन एचपीसीए की सचिव अंजु राणा ने बताया कि दूसरी नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण इन खिलाडि़यों ने इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है । ऊना  एवं कालेज के खिलाडि़यों ने हिमाचल स्टेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सेंट मीरा पब्लिक स्कूल के वंश जसवाल एवं बडेरा राजपूता के तुषार जसवाल की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत  हासिल की जगजीत सिंह कांग बडेरा राजपूता एवं आरू शर्मा एसडी  मॉडल पब्लिक स्कूल तेरस की जोड़ी ने डबल्स क्वार्टर फाइनल तक जीत हासिल की । एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल तेरस के स्वस्तिक राणा ने सिंगल में प्री क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई गर्ल्ज  में बडेरा राजपूता स्कूल की आकृति एवं तनवी की जोड़ी ने  कांस्य पदक जीत कर एक नई मिसाल कायम की है । इसी तरह  मिक्स डबल्स में बडेरा राजपूता स्कूल के तुषार जसवाल एवं आकृति की जोड़ी को भी कांस्य पदक जीत कर देश भर मे अपने इलाके का नाम रोशन किया है । 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App