दिवाली के बाद बाजारों से रौनक फिर गायब

दीपावली के बाद सोलन के बाजारों से पसरा सन्नाटा, जरूरत का सामान लेने वालों ने किया मार्केट का रुख, माल रोड पर भी कम रही वाहनों की आवाजाही

सोलन –फेस्टिवल सीजन में बाजारों में उमड़ी भीड़ दीपावली का पर्व निपटते ही एकाएक गायब हो गई है। सोमवार को शहर के अधिकतर बाजारों से रौनक गायब रही और केवल कुछ आवश्यक खरीददारी करने वाले ग्राहकों ने ही बाजार का रुख किया। इसके अलावा शहर का दिल कहे जाने वाले माल रोड पर भी वाहनों की आवाजाही और दिनों के मुकाबले काफी कम रही, जिससे कई बार तो लोगों को रविवार होने का एहसास होता रहा। उल्लेखनीय है कि लगातार मंदी का असर झेल रहे कारोबारियों के लिए यह फेस्टिवल सीजन काफी खुशियां लेकर आया है। नवरात्र से आरंभ हुआ खुशियों का यह सिलसिला दशहरा पर ही आकर ही नहीं रुका और करवाचौथ, धनतेरस व दीपावली पर भी शहर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। इस सीजन के दौरान 150 करोड़ से अधिक के कारोबार से एक बार फिर से बाजार को संजीवनी मिली है। कपड़ों, आभूषण, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मिठाई की दुकानों के अलावा शहर के अन्य कारोबारियों व बड़े-बड़े शोरूम में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। धनतेरस से दीपावली के दिन तक तो शहर का माल रोड हो या फिर अपर बाजार, गंज बाजार, चौक बाजार या लोअर बाजार का नजारा देखते ही बनता था और इन बाजारों में तिल धरने तक की जगह भी नहीं थी। वहीं, दीपावली के दूसरे दिन शहर के बाजारों से अचानक ही सारी रौनक गायब हो गई है। सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब शहर के माल रोड सहित अन्य मुख्य बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा और इक्का-दुक्का लोग ही बाजारों में खरेीदारी करते नजर आए। दुकानदार भी इस सीजन की थकान मिटाते दिखे और उन्होंने धूप सेंक अपना समय व्यतीत किया। शहर के माल रोड की बात करें तो दोपहर तक वाहनों की आवाजाही बेहद कम रही, जिस कारण कई मर्तबा तो लोगों को सोमवार की जगह रविवार होने का एहसास होता रहा। 

एटीएमों के बाहर लगी भीड़  

दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को शहरभर के एटीएमों पर खासी भीड़ देखने को मिली। दो-तीन दिनों की छुट्टी के बाद लोगों ने कैश निकालने के लिए एटीएमों का रुख तो किया, लेकिन उन्हें भारी भीड़ के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान माल रोड पर कई बैंकों के एटीएम में कैश न होने के चलते भी लोगों को दिक्कतें

पेश आईं।