दिवाली को फायर ब्रिगेड तैयार

सिटी की छोटी मार्केट व ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में पहले तैनात होंगी अग्निशमन की गाडि़यां

शिमला –बेसब्री से इंतजार रहने वाले दिवाली पर्व पर इस बार कोई हादसा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन तैयार हो गया है। शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने शिमला के अग्निशमन विभाग को पत्र लिखकर आग बुझाने वाली गाडि़यों की व्यवस्था करने को कहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक हर साल दिवाली के पर्व पर ऐसी जगहों पर हादसे हो जाते हैं, जहां पर खुला स्पेस नहीं होता है, वहीं अग्निशमन की गाडि़यों को भी आने में देरी हो जाती है। इस वजह से जान और माल दोनों को ही भारी नुकसान होता है। यही वजह है कि शिमला शहर में खुशी के इस पर्व के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो, प्रशासन ने ऐसी पांच जगहों पर पहले से ही गाडि़यों को तैनात करने के लिए कहा है, जहां पर पटाखों की स्टॉल लगाई जाएंगी। इसके अलावा रिज, माल, लोअर बाजार व ज्यादा संख्या वाले उपनगरों में अग्निशमन गाडि़यों को पहले से ही तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि  शिमला के अग्निशमन विभाग को भी गाडि़यों की कमी की वजह से खासा परेशान होना पड़ता है। पिछले वर्ष भी एक ढ़ाबे में काम करने वाले मजदूर की आग में जलने से मौत हो गई थी। फिलहाल जिला प्रशासन ने सख्ती से इन निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी जानकारी मांगी है कि शहर में अग्निशमन की कितनी गाडि़या हैं, वहीं इन गाडि़यों की एवरेज के साथ ही पानी के टैंक भी भरे हैं या नहीं, यह सब बताना होगा। अहम यह है कि विभाग को दिवाली से चार से पांच दिन पहले यह जानकारी देनी होगी। शहर के किस-किस जगह पर गाडि़यों की तैनाती की गई है। विभाग द्वारा जानकारी न भेजने पर जिला प्रशासन अग्निशमन विभाग को कारण बताओ नोटिस भी जारी करेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार दिवाली पर्व के दौरान हादसों को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग की लापरवाही सामने आई तो ऐसे में सरकार से लिखित शिकायत पत्र भेजने का भी प्लान है।