दिवाली पर कारोबारियों की चांदी

त्योहार पर खरीददारी को बाजारों में उमड़ी भीड़, मिठाई-पटाखों व इलेक्ट्रिकल दुकानाें में रश

मंडी –छोटी काशी मंडी में दिवाली पर्व पर दुकानों में भारी भीड़ है। शहर की दुकानों  में सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों के अलावा घरों को सजो-सामान की दुकानों पर भारी भीड़ है। मंडी शहर, नेरचौक, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, सुंदरनगर सहित अन्य स्थानों में दीवाली की पूर्व संध्या पर बाजार भी दुल्हनों की तरह सज चुके हैं। इस बीच दिवाली पर कारोबारियों की भी चांदी रही है।  ऑनलाईन शॅापिंग के बावजूद लोगों ने जमकर खरीददारी की। मिठाइयों की दुकानें भी देर शाम तक खुली रहीं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइट्म पर विशेष छूट का लाभ भी ग्राहक जमकर उठा रहे हैं। मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजेरेटर, डिश टीवी, एलईडी में जिला भर में विक्रेता भारी छूट दे रहे हैं। ऐसे में ग्राहक भी ये ऑफर हाथों हाथ लेते दिखे। मिठाइयों की दुकानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं पड्डल मैदान मंडी में स्थित पटाखों के स्टाल दो पहले सज चुके थे। इसके चलते उक्त स्टालों पर पटाखों की खरीददारी जोरों पर है।  प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। प्रशासन ने किसी भी अनहोनी घटना से बचाव व लोगों के जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री केवल छोटा पड्डल मैदान में ही करने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त शहर के किसी अन्य स्थान में किसी भी प्रकार के पटाखे बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा आधुनिकता के दौर में अभी भी मंडी बाजार में लोग मिट्टी के दीये की भी खूब खरीददारी कर रहे हैं। ग्रामीण मंडी शहर के चौहटा बाजार, सेरी मंच, स्कूल बाजार सहित अन्य स्थानों पर मिट्टी के बनाए दीये, करवे सहित अन्य बर्तनों को बेच रहे हैं। वहीं अकसर जल्दी बंद होने वाले छोटे कस्बों के बाजार दीवाली से पूर्व काफी देर तक खुले रहे।