दिवाली पर दो सड़क हादसों में दो की मौत

By: Oct 29th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब में दिवाली का मौका दो परिवारों के लिए मातम में बदल गया। दो अलग-अलग सड़क हादसों मंे इस दिवाली पर पांवटा उपमंडल के दो चिराग बुझ गए। जबकि एक महिला पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। पुलिस ने दोनों मामलों मे एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले मे पांवटा-नाहन एनएच पर मोटरसाइकिल पर जा रहे एक दंपति को कार की टक्कर लग गई जिसमं बाइक चालक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाई-वे पुरूवाला के समीप क्यारदा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को गलत साइड आकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति दिवाली की शाम को सदा के लिए जुदा हो गए। इस हादसे में बाइक चालक प्रेम सिंह पुत्र ओम प्रकाश 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सरोज 36 वर्ष गंभीर हालत में पीजीआई रैफर की गई है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने नशा किया हुआ था जिसके कारण यह सड़क हादसा हुआ है। वहीं कार में एयर बैग खुल जाने के कारण कार चालक नाहन निवासी सुरक्षित है। हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उससे पहले मौके पर एकत्रित भीड़ ने कार चालक की धुनाई भी की। वहीं एक अन्य मामले में सतौन-श्रीरेणुकाजी सड़क मार्ग पर शडि़यार के पास कए मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई है। युवक दिवाली के दिन अपनी बहन के घर जा रहा था कि रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र खतरी राम निवासी पागर के रूप में हुई है। पुलिस को दिए गए बयान में जोगिंद्र सिंह पुत्र स्व. दया राम निवासी चांदनी ने बताया कि वह राजेंद्र सिंह के साथ निजी काम से पैदल ही शडयार जा रहा था। जैसे ही वह भरोग खाला के पास तीखे मोड़ पर पहुंचे तो सतौन की तरफ  से एक मोटरसाइकिल बड़ी तेज रफ्तारी से आया तथा मोड़  पर तेज रफ्तारी मंे होने के कारण मोटरसाइकिल पर नियंत्रण न रख सका तथा इसी रफ्तार में मोड़ पर सीधा नाला मंे मोटरसाइकिल सहित गिर गया। जिसके बाद ये दोनों निचे उतरे व देखा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बीच नाला में पानी में गिरा हुआ था तथा तथा मोटरसाइकिल व्यक्ति से थोड़ी दूरी पर नीचे की तरफ गिरी पड़ी हुई। जिसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन करके मौका पर बुलाया। अन्य लोगों की सहायता से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को नाले से ऊपर सड़क पर लाया। उस समय घायल ने अपना नाम सुरेश कुमार निवासी डांडा पागर बताया। 108 एंबुलेंस में उसे पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App