दिवाली पर बाजारों में रौनकें

By: Oct 28th, 2019 12:28 am

मंदी के बाद बंपर खरीददारी कर रहे ग्राहक, दुकानों में लोगों के लिए फ्री गिफ्ट

धर्मशाला –देश में आर्थिक मंदी के बाद दीपावली के शुभ अवसर पर बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। मंदी से परेशान होने के बावजूद भी दिवाली के आते ही सर्राफा बाजार, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक शॉपस, स्वीट शॉप और रेडीमेड गारमेंट्स के बाजारों में रौनक लौट गई है। धनतेरस के बाद दिवाली को देखते हुए सोने-चांदी और आभूषणों की बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी ओर कारों की भी बुकिंग तेजी से हो रही है। इतना ही नहीं, लोगों ने इस बार ऑनलाइन सहित बाजारों में निकलकर भी खूब खरीददारी की है। दिवाली के शुभ अवसर पर जिला कांगड़ा सहित धर्मशाला में  सोने की दुकानों पर खूब भीड़ देखने को मिल रही है। सोने के बढ़ते दाम से सराफा व्यापारी काफी परेशान थे, लेकिन बाजारों में लौटी रौनक से अब उनकी समस्या खत्म होती नजर आ रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली पर बाजरों में रौनक लौट गई है। और अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक सामान पर ऑनलाइन सहित बाजारों मंे भी खूब ऑफर दिए जा रहे हैं। लोग अपने घरों के लिए एलईडी, बाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल आदि खरीद रहे हैं। दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रिक कंपनियों ने भी खूब ऑफर ग्राहकों को दिए हैं। लुभावने आफरों के साथ साथ फ्री गिफ्ट स्कीम भी मार्केट में उतारी है। इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो पिछले दस दशकों में इस बार ग्राहकों को सबसे ज्यादा लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। इसी का फायदा उठाने ग्राहक ऑटोमोबाइल कंपनियों का रुख कर रहे हैं। इसके लिए कंपनियों ने  दस लाख के कार पर 50 हजार से 90 हजार तक की छूट दी जा रही है। वहीं, स्कूटर मोटर साईकल व स्कूटी पर भी आकर्षक आफर दिए जा रहे हैं। धर्मशाला के बाजारों में सर्दियों के कपड़ों की आर्कषक रेंज मार्केट में उतारी गई है। अब ठंड भी बढ़ गई है, तो लोग गर्म कपड़ों की खरीददारी करने भी बाजार पहुंच रहे हैं। इसके साथ साथ शनिवार को फूल, कैलेंडर, स्टीकर, मिट्टी से बने दीपक और पूजा की सामग्री खरीदने भी लोग बढ़-चढ़कर बाजारों में  पहुंच रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App