दिवाली…सफेदे के पेड़ों में लगी आग

By: Oct 29th, 2019 12:30 am

डीसी कालोनी में पटाखे चलाते वक्त पेश आया हादसा, अग्निशमन की टीम ने पाया काबू

ऊना –ऊना में दीपावली त्योहार के चलते पटाखों व आतिशबाजी की धूम के बीच डीसी कालोनी के समीप आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। रविवार रात को आतिशबाजी के आबादियों के बीच गिरने से आग लग गई। आग ने जहां लगे सफेदे के पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया और आग आबादियों की तरफ बढ़ने लगी। भीषण आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पहले इस आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग ऊना को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौका पर पहंुची। टीम में शामिल फायरमैन अशोक कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, बलबिंद्र कुमार, धर्मवरी ने मौके पर आग पर काबू पाया। सोमवार सुबह एक बार फिर से इसी स्थान पर आग लग गई, जिसे भी मौके पर पहंुची टीम ने काबू किया। अग्निशमन विभाग के कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि इस बार दिवाली पर कोई बड़ी आग की घटना नही हुई है। डीसी कालोनी में लगी आग को बुझा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App