दिवाली से पहले मिलेगी चीनी

सोलन – प्रदेशवासियों की दीपावली इस वर्ष फीकी नहीं रहेगी। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने लोगों की खुशियों में मिठास घोलने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। निगम के गोदामों में 40 हजार क्विंटल चीनी का कोटा पहुंच चुका है, जिसमें से 50 प्रतिशत कोटा प्रदेश के विभिन्न डिपो में पहुंचना भी आरंभ हो गया है। ऐसे में इस दीपावली प्रदेशवासियों को उचित मूल्य की दुकानों पर सब्सिडाइज्ड रेट पर चीनी मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। बता दें कि दीपावली के अवसर पर हर घर में विशेष तैयारियां की जाती हैं। इस दौरान विशेष पकवान व मिठाइयां भी बनाई जाती हैं। पिछले कुछ वर्षों में देखने में आया है कि दीपावली के आसपास डिपो में मिलने वाली चीनी समय पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन इस वर्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने इस दीवाली में मिठास घोलने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। चीनी की खपत पूरा करने के लिए निगम गोदामों में खेप पहुंच गई है। इसके अलावा दालों सहित तेल व अन्य सामग्री भी डिपुओं में उपलब्ध करवाई जा रही है।