दिव्यांगजन कृत्रिम अंग लगवाने को 31 अक्तूबर तक करें आवेदन

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

बिलासपुर  –जिला में चल निशक्तता से पीडि़त दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने राहुल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट राजस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं अनुसंधान केंद्र हनुमानगढ़ जक्शन राजस्थान से आग्रह किया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि इसके लिए कम से कम 50 दिव्यांगजनों की संख्या अनिवार्य है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि जिस भी व्यक्ति को कृत्रिम अंग लगवाने की आवश्यकता है वह अपनी जांच विभिन्न दस्तावेजों के साथ दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र बिलासपुर के प्रथम तल, ट्रॉमा सेंटर कमरा नंबर-135 व 136 क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग लगवाने के इच्छुक दिव्यांगजन 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि निर्धारित समय अवधि में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द कृत्रिम अंग लगवाने के लिए संबंधित संस्था से निवेदन किया जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App