दिव्यांग बच्चों के बनाए दीयों से जगमगाएगा कुल्लू

By: Oct 28th, 2019 12:26 am

कुल्लू –दिवाली के उपलक्ष्य पर विशेष पहल करते हुए जिला प्रशासन ने दिव्यांग बच्चों की जिंदगी में भी इस पर्व की खुशियांे की चमक बिखेरने का प्रयास किया है। कुल्लू में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करने वाली संस्था नवचेतना के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए दीये, मोमबत्तियों के पूरे स्टॉक को जिला प्रशासन ने अन्य संस्थाओं के सहयोग से खरीदा और इन्हें दिवाली गिफ्ट के रूप में लोगों को बांटा। जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने ढालपुर चौक के पास मेला स्थल पर स्थापित काउंटर पर स्वयं मौजूद रह कर लोगों को यह उपहार प्रदान किए। दीये-मोमबत्तियों के साथ ही जिलाधीश की ओर से दिवाली शुभकामना का एक संदेश भी वितरित किया गया। इस संदेश के माध्यम से शुभकामनाओं के साथ-साथ स्वच्छ और ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील भी की गई। इसके अलावा रीइमेजिन जिंदगी संस्था, प्रेस क्लब कुल्लू और अन्य संस्थाओं के वालंटियर्स ने कुल्लू शहर के अन्य भागों में भी ये   दीये-मोमबत्तियों के गिफ्ट और बधाई संदेश लोगों को बांटे। जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्द्धन और उनके साथ दिवाली की खुशियां साझा करने के लिए भी जिला प्रशासन ने यह विशेष पहल की है। उन्होंने बताया कि नव चेतना संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए दीये-मोमबत्तियों का पूरा स्टॉक खरीदकर इन बच्चों को प्रोत्साहित किया गया है। कुल्लू शहर में इनके लगभग एक हजार गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एसपी जसवाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App