दिसंबर तक बन जाएगी रोहतांग टनल

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

कुल्लू –रोहतांग टनल का उद्घाटन तभी होगा, जब रोहतांग टनल पूरी तरह से तैयार होगी। यह बात यहां लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल का उद्घाटन तभी करेंगे। जब यह साउथ और नॉर्थ पोटल दोनों और से पूरी तरह से तैयार होगी। साथ ही टनल के अंदर भी जो कमी अभी है। उसे दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। जब रोहतांग टनल पूरी तरह से तैयार होगी। उसी के बाद ही प्रधानमंत्री इस टनल का उद्घाटन करने के लिए मनाली का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री टनल से क्रास होते हुए जिला लाहुल-स्पीति तक जाना चाहते है। यही नहीं सरकार की ओर रोहतांग टनल के दोनों ओर सैलानियों के लिए पर्यटन की दृिष्ट से उस एरिया को भी विकसित किया जाएगा, ताकि सैलानी यहां न केवल रोहतांग टनल से गुजरे ही बल्कि टनल के बाहर निकलने के बाद भी उसे बेहतर नजारा देखने को मिले।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग टनल के साथ-साथ बिजली महादेव के लिए रोप-वे तैयार हो। इसे लेकर भी प्रधानमंत्री हमेशा पूछते रहते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दोनों ही कार्यो को तेजी कर रही है और जल्द ही यहां दोनों कार्य पूरे होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ने केंद्र की और से चलाई जा रही विकासत्माक योजना पर भी प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारी दी कि किस किस योजना के तहत विकास कार्य हो रहे है।

मंच पर ये रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के साथ यहां मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, प्रदेश महामंत्री राम सिंह, विधायक सुदंर सिंह ठाकुर, एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा, पूर्व सांसद ंमहेश्वर सिंह, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, जिला कारदार संघ के अध्यक्ष जय चंद ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, राहुल सौंलकीं, उपायुक्त कुल्लू डा. ऋषा वर्मा, एसपी गौरव सिंह सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App