दीक्षा राणा ने एलएलबी में किया टॉप, गोल्ड मेडल जीता

ज्वालामुखी – पापा के सपनों को पंख लगाकर एक होनहार बेटी ने वह कर दिखाया है जिसकी हर बाप ने कल्पना की होती है। दीक्षा राणा पुत्री सुरजीत राणा निवासी नलसूहा तहसील देहरा ने बेटी अनमोल है कि कहावत को सही मायनों में चरित्रार्थ करके एलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षा में पूरे हिमाचल में टॉप कर 71 फीसदी अंक लेकर गोल्ड मेडल जीता है। उसने डीडीएमसाई लॉ कालेज कल्लर नादौन में शिक्षा प्राप्त कर सफलता की ऊंचाई को चूमा है। दीक्षा राणा के पिता ज्वालामुखी में ट्रैफिक कर्मचारी हैं। उन्होंने बेटी को जज बनाने का सपना देखा है जिसे हकीकत में बदलने के लिए बेटी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कालेज के प्राचार्य डा. अखिलेश पांडेय ने कहा कि उनके कालेज में कामिनी देवी ने 70 फीसदी अंक लेकर शिमला विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया है।जबकि अमीषा व आशीष अन्य छात्रों ने क्रमशः 66 व 64 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में पहले दस स्थानों में जगह बनाकर कालेज का नाम रोशन किया है।