दीपावली… फायर ब्रिगेड हाई अलर्ट पर

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

ऊना –दीपावली के मौके पर ऊना जिला में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अग्निशमन महकमा हाई अलर्ट हो गया है। कर्मचारियों की छुट्टियां दिवाली के चलते रदद् कर दी गई है। जिला ऊना में प्रदेश में सर्वाधिक आग की घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं। हर वर्ष दिवाली के मौके पर भी दर्जनों अग्निकंाड आग की घटनाओं के गवाह बने हैं, जिससे ऐसी घटनाओं से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली के मौके पर आग की घटनाएं होने का अंदेशा है। आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड महकमा चौकस हो गया है। वहीं ऊना के अग्निशमन केंद्र में तीन गाडि़यां आधुनिक उपकरणों से लैस है और एक बाइक भी सकंुचित रास्तों पर जाकर आग बुझाने के लिए तैयार है। आग को बुझाने के लिए केंद्र में फायर टीमों का गठन किया गया है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी ड्यूटी के लिए मुस्तैद हो गए हैं। अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करते हुए खुले में पटाखे चलाने व साथ में आग को बुझाने के लिए पानी व रेत की व्यवस्था करने की नसीहत दी जा रही है। विभाग द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न चलाने दें। इसके साथ-साथ बंब, आतिशबाजियों का प्रयोग कम से कम करने का आह्वान किया है। वहीं शहर में एक ही जगह पटाखे बेचने के लिए निर्धारित स्थान बनाने की भी सलाह दी जा रही है। आग लगने की घटना की सूचना आपातकालीन दूरभाष नंबर 101 पर 24 घंटे दी जा सकती है। संबधित व्यक्ति अपना नाम, घटना स्थल का नाम व आग की स्थिति को बताकर निःशुल्क फायर ब्रिगेड की सेवाएं ले सकता है। अग्निशमन केंद्र ऊना के कार्यकारी प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि दिवाली के मददेनजर ऊना का फायर ब्रिगेड हाईअर्लट पर है। उन्होंने कहा कि अपनी खुशी को पटाखों का प्रयोग करके जरूर जश्न मनाएं, लेकिन पटाखों व आतिशबाजियों का प्रयोग करके अपनी व दूसरों की खुशियां को न छीनें। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे आग जनी घटनाओं संबंधित विभाग को फेक कॉल न करें और घटना स्थल पर गए कर्मचारियों का सहयोग करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App