दीपों के पर्व… तैयारियों का श्रीगणेश

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

भुंतर में कारोबारियों ने पटाखों के भेजे ऑर्डर, मिठाई विक्रताओं ने भी शुरू कीं दिवाली के त्योहार की तैयारियां

भुंतर –दीपों के पर्व दीपावली के लिए देवभूमि कुल्लू की भुंतर तहसील में तैयारियों का श्रीगणेश हो गया है। 27 अक्तूबर को आयोजित होने जा रहे इस उत्सव को लेकर दुकानदारों ने पटाखों और अन्य सामग्रियों के लिए डिमांड ऑर्डर भेज दिये हैं। तो जिला के ग्रामीण ईलाकों के लोगों ने भी दशहरा के समाप्त होने के बाद अब दीपावली से पहले तक अपने सारे काम काज समेटने का खाका तैयार कर लिया है। दीपों का पर्व इस बार 27 अक्तूबर  को मनाया जाना है। कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर सहित जिला के अन्य ईलाकों के दुकानदारों ने दीपावली पर लगने वाली सामग्रियों की लिस्ट फाइनल करके अपने डीलरों को भेज दी है और जल्द से जल्द स्टॉक भेजने का आग्रह किया है। बाकायदा कुछ ने तो इसके लिए एडवास बुकिंग भी करना आरंभ कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भुंतर के कुछ दुकानदारों के पास तो स्टॉक भी पहुंच गया है। उधर जिला के ग्रामीण ईलाकों के कारोबारियों ने भी भुंतर व कुल्लू सहित थोक व्यापारियों से पटाखों और अन्य सामग्रियों की खेप खरीदने के लिए संपर्क बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार हालांकि हर प्रकार के पटाखों की डिमांड भेजी गई है लेकिन दस रूपये से 200 रूपये तक के मूल्य के पटाखों की डिमांड ज्यादा की गई है। घाटी के कारोबारी बहादुर सिंहए हुकम ठाकुर आदि ने बताया कि दीपावली के लिए स्टॉक की डिमांड भेज दी गई है और कुछ स्टॉक तो पहुंच भी गया है। दुकानदारों ने बताया कि चीनी वस्तुओं की बिक्री कम हो सकती है। दुकानदारों का कहना है कि इसी कारण से चीनी वस्तुओं की डिमांड दिवाली के लिए नहीं भेजी गई है।  उधर, घाटी के मिठाई विके्रताओं ने भी दीपावली को लेकर योजना बनानी आरंभ कर दी है। विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के लिए तामझाम करना आंरभ कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने अर्ल्ट किए कारोबारी

स्वास्थ्य विभाग ने भी दिवाली से ठीक पहले घाटी के कारोबारियों को अलर्ट जारी कर दिया है। महकमा बजौरा में नाका लगाकर भी आने वाले दिनों में बाहर से आने वाली मिठाइयों पर नजर रखने जा रही है। बबिता टंडन, जिला खाद्य नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग का कहना है नकली और मिलावट वाली मिठाईयां बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामले सामने आने पर विक्रेताओं के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App