दुकानों का किराया नहीं होगा कम

सुजानपुर नगर परिषद ने दुकानदारों को स्पष्ट की स्थिति

सुजानपुर  -नगर परिषद सुजानपुर की द्वितीय धरातल पर बनी दुकानों का किराया कम नहीं होगा। नगर परिषद सुजानपुर ने किराएदारों की समस्या पर पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके साथ ही किराएदारों द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को दिए गए पत्र, जिसमें उन्होंने किराए को कम करने के लिए मांग रखी थी, उस पर भी मनाही हो गई है। नगर परिषद की मानें तो किराएदारों ने खुद खुली बोली में भाग लेकर दुकानें  किराए पर ली थीं और जो नियम एवं शर्तें उस समय तय हुई थीं, उन शर्तों के आधार पर किराया किसी भी तरीके से कम नहीं हो सकता है। किराया कम करने के लिए किराएदारों को दुकानें खाली कर नगर परिषद के पास जमा करवानी होगी और जो भी किराया उनका अब तक बना है, उसे भी जमा करवाना होगा। उसके बाद दुकानें किराएदारों को नियम एवं शर्तों के आधार पर दी जाएंगी। किराया कम करने का प्रावधान न तो नगर परिषद के पास है और न ही संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों के पास। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा की मानें तो किराया कम दुकानें खाली करने के बाद ही किया जा सकता है। इसके लिए किराएदारों को दुकानें खाली कर चाबियां नगर परिषद के पास देनी होंगी और जो उनका अब तक का किराया शेष बचा है, उसका भुगतान करना होगा। उसके बाद नियम एवं शर्तों के आधार पर दुकानें उन्हें पुनः दी जा सकती हैं। किराया कम करने का कोई प्रावधान नहीं है।