दूरदर्शन पर लाइव होगी इन्वेस्टर्स मीट

By: Oct 22nd, 2019 12:30 am

दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने लोकसभा और राज्यसभा टीवी को दिया न्योता

शिमला – मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और प्रधान सचिव सूचना एवं जन संपर्क संजय कुंडू ने सोमवार को नई दिल्ली में लोकसभा के सीईओ आशीष जोशी, राज्यसभा टेलीविजन के सीईओ मनोज पांडे और प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति से भेंट की। संजय कुंडू, जिन्हें सात-आठ नवंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए गठित मीडिया समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, ने इस मीट की व्यापक कवरेज के लिए लोकसभा टेलीविजन, राज्यसभा टेलीविजन, दूरदर्शन और प्रसार भारती के सक्रिय सहयोग का आग्रह किया, क्योंकि राष्ट्रीय मंच पर होने वाले कार्यक्रमों में इन सभी चैनलों की सुदूर कोनों तक बड़ी दर्शक संख्या है। उन्होंने अवगत कराया कि हिमाचल सरकार पहली बार इतना बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसमें भारतीय और वैश्विक उद्योग के कप्तानों, नीति निर्माताओं, केंद्रीय मंत्रियों, राजदूतों और स्थानीय उद्यमियों की भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष व्यापारिक घरानों और लगभग 25 देशों के प्रतिनिधियों के इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने इस आयोजन से जुड़े टीवी विज्ञापन के अलावा, उद्योग मंत्री और इस आयोजन से जुड़े शीर्ष अधिकारियों से जानकारी पर आधारित कर्टेन रेजर प्रसारित करने के लिए सभी सीईओ से अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साक्षात्कारों को प्रसारित करने का भी आग्रह किया, जो इस बड़ी इवेंट के बारे में लक्षित लोगों तक गहन जानकारी उपलब्ध करवाने में बहुत सहायक होगा। उन्होंने न्यूज ऐप न्यूज एयर पर डिजिटल कवरेज के अलावा डीडी किसान, डीडी बिजनेस और डीडी इंडिया चैनलों पर विशेष कार्यक्रमों के लिए भी प्रसार भारती के सीईओ से अनुरोध किया। बैठक के दौरान सभी सीईओ ने अपने सक्रिय समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से जुड़े टीवी विज्ञापनों को प्रसारित किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साक्षात्कार के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट की लाइव कवरेज की जाएगी। बैठक में उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App