दूसरे के अकाउंट में डाल दी राशि

सोलन में होम लोन की रकम के साथ हेराफेरी, मामला दर्ज

 सोलन –जिला सोलन के सायरी स्थित एक नेशनल बैंक की ब्रांच ने होम लोन को किसी अन्य के खातों में ट्रांसफर कर दिया। इसका खुलासा आरटीआई से प्राप्त सूचना के बाद हुआ है। पीडि़त व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस को की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 406, 420 भारतीय दंड संहिता में पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सायरी के पवाबो गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि उसके पिता 2015 में एसएसबी से सेवानिवृत हुए थे व 2015 में ही उन्होंने घर बनाने के लिए बैंक से गृह ऋण के लिए आवेदन किया था। इसके बाद सितंबर को उनका ऋण स्वीकृत हो गया तथा 21 जून, 2017 को इस ऋण की दूसरी किस्त 10 लाख रुपए उनके बचत खाते में जमा हुए, लेकिन यह दस लाख की राशि उसी दिन उनके खाते से कट गई। उनके खाते से दस लाख की राशि कटने के बारे में जब उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधक सायरी से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि यह गलती से हुआ है और यह पैसा जल्दी ही आपके खाते में वापस डाल दी जाएगी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बार-बार कहने के बावजूद पैसे उनके खाते में नहीं डाले गए। इस पर उनके पिता ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत एक प्रार्थना पत्र संबंधित बैंक के अधिकारी को लिखा था, जिसमें कि उन्होंने अपने खाते से दस लाख रुपए कटने के बारे में सूचना मांगी थी कि यह पैसा कहां गया। इससे खुलासा हुआ कि बैंक द्वारा यह पैसे दूसरों के खाते में डाल दिए गए थे। मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा 406, 420 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।