देवोत्सव समाप्त, अब होगा कारोबार ही कारोबार

कुल्लू दशहरा उत्सव में दो सप्ताह तक अपनी पसंद के सामान की खरीददारी करेंगे लोग

भुंतर -लंका दहन के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की देवगतिविधियों का समापन हो गया है। सोमवार को जिला भर के देवी-देवताओं ने अपने-अपने देवालयों के लिए कूच किया। इसके अलावा उत्सव के तहत होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों और लोकनृत्य प्रस्तुतियां भी सोमवार को थम गई। लिहाजा, उत्सव के दो चरणों का समापन हो गया है और तीसरे चरण में कारोबारी गतिविधियां होगी और कुल्लू के अलावा मंडी और लाहुल-स्पीति के ग्रामीण सर्दियों के लिए गर्म-कपड़ों और अन्य सामान की खरीददारी करीब दो सप्ताह तक करेंगे।  बता दें कि कुल्लू दशहरा उत्सव की तीन मुख्य कडि़यां मानी जाती है जिनमें देवोत्सव, लोकनृत्य व कारोबारी गतिविधियां शामिल है। उत्सव के पहले एक सप्ताह में देव गतिविधियां व लोकनृत्य गतिविधियां प्रमुखता से होती है। जिला के अधिष्ठाता देवता रघुनाथ से सैकड़ों देवी-देवताओं का मिलन होता है और ढालपुर देवनगरी में तबदील होती है। इसके अलावा लोकनृत्य गतिविधियां कलाकेंद्र और दशहरा मैदान में होती है। उत्सव की तीसरी कड़ी के तहत उत्सव में करोड़ों की होने वाली व्यापारिक गतिविधियां होती है। दशहरा के पहले दिन से लेकर दिवाली तक करीब तीन सप्ताह तक यहां पर देश भर के कारोबारी कारोबार करते हैं तो साथ लोग अपनी मनपसंद के सामान खरीदते हैं। उत्सव में लोगों को सस्ते सामान से लेकर ब्रांडेड सामान तक उपलब्ध करवाए जाते हैं। सोमवार को लंकादहन के साथ उत्सव का आधिकारिक समापन हुआ है और दो सप्ताह तक अब व्यापार ही होगा। इस बार जिला में कृषि व बागबानी सीजन अच्छा हुआ है और ऐसे में कारोबारियों को अच्छे कारोबार की आस है। हालांकि उत्सव में मंहगे प्लॉट मिलने से सामान कुछ मंहगे मिल रहे हैं लेकिन इसके बाबजूद अच्छी खासी बिक्त्री उत्सव में हो रही है। उत्सव में पहुचे उतर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कारोबारियों ने बताया कि उत्सव में इस बार पिछले साल के मुकाबले बेहतर सेल हो रही है। सबसे ज्यादा सेल यहां पर कोट, जैकेट, स्वेटर सहित अन्य गर्म कपड़ों की होती है तो साथ ही घरों में प्रयोग होने वाले अन्य सामान भी बड़ी मात्रा में बिकते हैं। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की गाडि़यों के स्टॉल भी लगे हैं और उपभोक्ता अपनी पसंद के वाहनों की खूबियों को जान उनकी बुकिंग कर रहे हैं। दशहरा उत्सव समिति की उपाध्यक्ष व उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा के अनुसार उत्सव के लिए आए कारोबारियों को दिवाली तक के लिए स्टॉल उपलब्ध करवाए गए हैं और इस दौरान तक कारोबार कर सकेंगे।