दोसड़कां-भटोली फकोरियां सड़क खतरे की घंटी

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

 मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों का राज, डर-डर सफर करने कीे मजबूर लोग

भटेहड़ बासा-साहब! अगर फुर्सत मिले तो इधर भी ध्यान दे लेना। यही कह रहे हैं हरिपुर दोसड़का से भटोली फकोरियां सड़क पर सफर करने वाले । इस बदहाल सड़क पर वहां चालक डर-डर कर सफर कर रहे हैं। लोग इस इंतजार में हैं कि कब विभागीय आला अमला ध्यान देगा और कब ये सड़क दुरुस्त होगी। इस सड़क पर इतने ज्यादा गड्ढे पड़ चुके हैं कि जरा सी चूक चालक या उसके साथ बैठे लोगों की जान को खतरे में डाल सकती है, लेकिन विभाग सब कुछ देखने के बावजूद आंखें मूंद कर बैठा है। जैसे किसी हादसे का इंतजार कर रहा । दोसड़का से भटोली फकोरियां सड़क मार्ग पर शायद ही ऐसा कोई प्वाइंट हो, जहां पर सड़क की हालत बिगड़ी नहीं होगी। यही नहीं, बारिश के दिनों में इसकी स्थिति और भी खस्ताहाल हो जाती है। अब ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना भी लाजिमी है। लोगों ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी सड़क का सुधारना न किया जाना अफसोसजनक है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा कहीं लोगों को न भुगतना पड़ जाए। ऐसे में विभाग को चाहिए कि कोई अप्रिय घटना घटने से पूर्व इसका सुधार कर दिया जाए, अन्यथा यहां पर कोई दुर्घटना हुई, तो इसका सीधा जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग ही होगा। बताते हैं कि भटोली फकोरियां तक जाने वाली सड़क बहुत अहमियत रखती है, क्योंकि विश्व प्रसिद्ध पौंग झील को निहारने के लिए स्थानीय व अन्य क्षेत्रों से सैलानियों की आवाजाही यहां लगी रहती है, परंतु यहां आकर उन्हें उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जब सड़क पर हिचकोले खाते हुए वह भटोली फकोरियां पहुंचते हैं, तो वहां पर विभाग को कोसते हुए भी देखे जाते हैं। साथ ही यहां दोबारा यहां न आने की बात कहते हैं। लोगों के अनुसार इस सड़क मार्ग के सुधार को लेकर विभाग ने कभी गंभीरता से काम नहीं किया, जिसके फल स्वरूप यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाती ही रहती है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्दी सड़क के सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App