दोहरी नीति से जवानों को नुकसान

नगरी में सम्मेलन के दौरान असम रायफल भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने बनाई रणनीति

नगरी  – असम रायफल भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन अखिल भारतीय का पांचवां सम्मेलन पोप्स होटल नगरी में आयोजित किया गया,  जिसमंे मुख्यातिथि के रूप में कमांडेंट लाल सिंह यादव अध्यक्ष अरेवा  व कर्नल कुलदीप सिंह कमांडेंट आठ असम ने शिरकत की। इस सम्मेलन में 12 पूर्व अधिकारी, 250 जूनियर अधिकारी  व 300 अन्य ओहदेदारों व वीर नारियों ने हिस्सा लिया।  ये सैनिक नेपाल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, असम, यूपी व नागालैंड आदि राज्यों से आए हुए हैं।  उक्त जानकारी हिमाचल प्रदेश अरेवा के सचिव करणबीर पाल ने बताया कि असम रायफल की ड्यूटी रक्षा मंत्रालय के अधीन होती है। आर्मी के अधिकारियों के द्वारा हमंे दिशा -निर्देश दिया जाता है, लेकिन असम रायफल को जो सुविधाएं मिलती हैं वे गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है, जो बिलकुल अनुचित है। इस दोहरी नीति के कारण असम रायफल के जवानों को बहुत नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि असम रायफल में जो जवान 2004 के बाद भर्ती हुए है, उनको पेंशन की सुविधा नहीं मिलती है। इस अन्याय के विरुद्ध दिल्ली हाई कोर्ट में केस भी चला हुआ है। इस सम्मेलन ने कर्नल केएस राजपूत, कमांडेट पीएस डोगरा, कर्नल  कुलदीप सिंह , कमांडेंट कमलेश कुमार, फाउंडर जनरल सेक्रेटरी तुलसी नायर व मुल्तान चंद राणा आदि उपस्थित रहे।