दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

By: Oct 29th, 2019 12:30 am

जालंधर में टिप्पर-कार भिडं़त में चिंतपूर्णी के रहने वाले दो सगे भाई बने काल का ग्रास

चिंतपूर्णी – दिवाली के पिछले दिन शनिवार रात को जालंधर (पंजाब) में हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने चिंतपूर्णी के नजदीकी धर्मशाला महंता गांव के एक ही घर दो चिरागों को बुझा दिया। जालंधर के आदमपुर के नजदीक हुए इस सड़क हादसे में धर्मशाला महंता के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धर्मशाला महंता के तरसेम लाल का बड़ा बेटा संजीव, जो ट्राला चलाता है, शनिवार रात आठ बजे के करीब विकास शर्मा के साथ उसकी कार लेकर अपने छोटे भाई रोहित को लेने जालंधर गया। बताया जा रहा है जब संजीव, रोहित और कार का मालिक विकास शर्मा जालंधर से वापस चिंतपूर्णी लौट रहे थे, तो उस दौरान कार को संजीव चला रहा था। तभी रात एक बजे कार सड़क किनारे खडे़ टिप्पर से जा टकराई। इससे आगे बैठे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर सो रहा कार का मालिक घायल हो गया। संजीव की उम्र 24 साल, जबकि रोहित की उम्र 21 साल थी और दोनों ही पेशे से ड्राइवर थे और अविविवाहित थे। इस सड़क हादसे में धर्मशाला महंता खास की प्रधान गुरमीत कौर, नारी के पूर्व प्रधान शिव कुमार कौल, बधमाना के उपप्रधान सूरम सिंह ने गहरा शोक जताया है।

राहनीनाला में मनाली-लेह रोड पर हादसा, खाई में समाया ट्रक,दो लोगों की उखड़ी सांसें

मनाली – मनाली-लेह मार्ग पर राहनीनाला के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। यह ट्रक लाहुल की तरफ जा रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रे के साथ लगते मढ़ी स्थित राहनीनाला के पास एक ट्रक मनाली से लाहुल की तरफ जा रहा था कि राहनीनाला पहुंचने पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर मौजूद सभी को शवों को खाई से निकालने में जुट गए। इसके बाद शवों को मनाली लाया गया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। हादसे में चालक टिकेश कुमार (24) पुत्र उमा दत्त निवासी जूंगी करसोग मंडी तथा दिनेश भारद्वाज (48) पुत्र भगत राम भारद्वाज निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर जिला मंडी की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App