दौलतपुर चौक कालेज ने हराया चंबा

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

गौतम कालेज में प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में दी मात

हमीरपुर –गौतम कालेज हमीरपुर में चल रही प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में काफी रोमांचित मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन दौलतपुर चौक कालेज की टीम ने चंबा कालेज की टीम को कड़े मुकाबले में 43-42 से शिकस्त दी। हालांकि पहले हॉफ में चंबा की टीम 10 अंक आगे चल रही थी, लेकिन दूसरे हॉफ में दौलतपुर चौक की टीम ने उलटफेर करते हुए अंतिम क्षणों में एक अंक से जीत हासिल कर ली, जबकि एक अन्य मुकाबले में जुखाला ने नैनादेवी को 41-38 से पटकनी देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो गए हैं। पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन इवनिंग कॉलेज शिमला ने अर्की को 39-35 से पटखनी दी। हमीरपुर ने रैनत को 67-53 से शिकस्त दी। धामी ने अंब को 37-34 से हराया। सूनी ने दिगल को 37-26 से पटकनी दी। ऊना ने बंगाणा को 43-14 से शिकस्त दी। बिलासपुर ने नगरोटा बगवां को 41-19 से हराया। चकमोह ने सलूनी को 68-28 से हराया। ईवनिंग कॉलेज शिमला ने तेलका को 40-29 से शिकस्त दी। गौतम कालेज हमीरपुर ने संगराह को 49-36 से हराया। कंडाघाट ने पालमपुर को 51-28 से पटखनी दी। नालागढ़ ने मंडी को 61-27 से हराया। कुल्लू ने संजौली को 49-37 से शिकस्त दी। सारस्वत नगर ने सिहुंता को 59-15 से पटकनी दी। पावंटा साहिब ने डीएवी कांगड़ा को 46-27 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय लंज के प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल ने शिरकत की। गौतम महाविद्यालय के सचिव डा. रजनीश गौत्तम ने मख्यातिथि को टोपी पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कबड्डी कोर्ट में खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App