द्रंग में लोगों को बताए वन अधिकार

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

पद्धर-  वन अधिकार मंच द्वारा द्रंग विकास खंड की विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों  वन अधिकार समितियों के अध्यक्ष और सचिवों की बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन पधर में किया गया। इस बैठक में ग्राम पंचायत डलाह, गवाली, उरला, जिल्हण, धमच्चयाण, लटराण, लपास, बरधान, रोपा, कुफरी, बड़ीधार, भड़वाहण, पाली, तरयांबली, टांडू पंचायतों के लोग शामिल हुए। बैठक में वन अधिकार मंच की ओर से पूर्व जिला परिषद सदस्य रविकांतए राज्य कमेटी की ओर से कुमारी अदिती, पवना और सुमीत कुमार ने वन अधिकार कानून 2006 के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। अदिती ने कही कहा कि वर्ष 2006 में वन अधिकार कानून तो बन गया, लेकिन इस कानून को हिमाचल प्रदेश में कई वर्षों तक लागू नहीं किया गया। मंडी जिला में इस कानून की पूरी अनदेखी हुई है। रविकांत ने कहा कि वन अधिकार समितियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों और वन अधिकार समितियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि लोगों को वन अधिकार कानून 2006 के बारे में विस्तार से जानकारी दें ताकि इस कानून से लोग अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें। इस मौके पर धमच्चयाण पंचायत के पूर्व प्रधान काहन सिंह ठाकुर, जोगिंदर गुलेरिया, लपास से लाल सिंह, भड़वाहण से शेर सिंह, बड़ीधार से इंद्र सिंह, कुफरी से रूप सिंह, कर्म सिंह, गोबिंद राम, गवाली से इंद्र सिंह, जिल्हण से कर्म सिंह, उरला से चरणजीत उपस्थित हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App