धनतेरस… खूब बिकीं कुबेर की मूर्तियां

सोलन जिला में लोगों ने जमकर की खरीददारी, सोना-चांदी के साथ बरतन खरीदने उमड़ी लोगों की भीड़, दुकानों में दिन भर रौनक

सोलन –जिलाभर में धनतेरस पर  लोगों ने जमकर खरीददारी की है। बाजारों मेें देर रात तक भीड़ उमड़ी देखी गई। श्री-समृद्धि की कामना का पर्व दीपावली नौ त्योहारों की पांच दिनी शृंखला है। इसी दिन से पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज होगा। कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से कार्तिक शुक्ल द्वितीया तक चलने वाले पांच दिवसीय ज्योति पर्व का श्रीगणेश धनतेरस यानी धन त्रयोदशी से हो गया। दिवाली का संबंध लक्ष्मी और कुबेर पूजा से भी है। पंच महोत्सव रूपी इन पांच दिनों के त्योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और अंत भैयादूज के साथ होता है। इन सब में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण दिन दीपावली का माना जाता है। धनतेरस के अवसर पर सोलन बाजार दुल्हन की तरह सजा रहा और लोग भी काफी संख्या में पंहुच कर  खरीददारी की। त्योहार को लेकर सोलन के माल रोड, चौक बाजार, लोअर बाजार सहित अन्य जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स से लेकर वाहनों की जबर्दस्त बुकिंग हो रही है। विभिन्न कंपनियों के शोरूम दीपमालाओं से जगमगा रहे हैं। इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर खरीददारी करने आई यवतियों नेहा, दिव्या, सुनीता, पूजा ने बताया कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बरतन आदि खरीदना शुभ माना जाता है व यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। वहीं ग्राहक राकेश, अश्वनी, प्रिया ने बताया कि इस दिन चीजेंे खरीदने से घर में ब्रकत आती है।

सोना, चांदी की खरीददारी

धनतेरस के दिन लोगों ने सोने, चांदी के आभूषण और सिक्के, बरतन, खील-बताशे, मिट्टी के दीपक, मोमबत्तियां आदि खरीदे । बाजार में चांदी के गणेश-लक्ष्मी की संुदर मूर्तियां मौजूद हैं। इसके साथ ही पूजन के लिए चांदी की प्लेट, कटोरी, गिलास, चांदी के दीपक और कुबेर की मूर्तियां भी लोगों ने खरीदीं।