धनतेरस पर बाजार पैक

By: Oct 26th, 2019 12:30 am

जिला भर में करोड़ों का कारोबार; दुल्हन की जरह सजीं दुकानें, लोगों ने जमकर की खरीददारी

धर्मशाला –धनतेरस के शुभ अवसर पर शुक्रवार जिला कांगड़ा सहित धर्मशाला के बाजारों में दिन भर खूब रौनकंे लगी रहीं। कारोबारियों ने धनतेरस के मौके पर बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। इसके चलते ही बाजारों में खूब भीड़ भी उमड़ी, और सामान्य के अनुसार बाजारों में 50 फीसदी अधिक रौनक देखने को मिली। शहरों के मुख्य प्वाइंट्स पर दर्जनों अस्थायी दुकाने सजाई गई थी, जिसमें लोगों ने भारी संख्या में खरीददारी की। त्योहारों का रंग बाजार में इस तरह चढ़ा है कि ग्राहकों से लेकर दुकानदार तक उत्साहित दिख रहे हैं। इसके कारण ही धनतेरस से एक दिन पहले गुरुवार को ही बाजार की साजो सजा कर दी गई थी। शुक्रवार को जिला कांगड़ा के बाजारों में कार, बाइक व स्कूटी, के अलावा फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, स्मार्ट टीवी व मोबाइल की जमकर ब्रिकी हुई। कपनियां भी कई प्रकार की छूट के ऑफर बाजार में उतारे हुए हैं।  लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी रोशनी वाली लाइट्स की खरीददारी कर रहे हैं। ग्राहकों के बाजार में आने से रौनक काफी बढ़ गई है। बाजारों में हर तरफ रंग-बिरंगी झालर, झूमर, लडियां, स्ट्रींग लाइट सीरियल बल्ब, कर्टेन स्ट्रींग डेकोरेशन लाइट, विंडो कर्टेन लाइट, कैंडल टी-लाइट और दीपक लाइट छाई हुई है। इसके हरे, पीले, नीले, गुलाबी, लाल, नारंगी और मल्टी कलर ऐसे है, जो देखते ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। 

पूजा का सामान भी खरीदा

धनतेरस पर पूजन सामग्री की काफी बिक्री दर्ज की गई, जिसमें पूजा थाल, धूपबत्ती स्टैंड, दीपक, साजी, आरती थाली, तांवा और पीतल के छोटे-छोटे बरतन, भगवान का झूला, भगवान का मंडप, माला, बरतन, गौमती चक्र, कौड़ी, घंटी, गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा, मिट्टी का दीपक की खूब खरीददारी हुई। लोगों ने बाजारों में इलेक्ट्रिक लडियां भी अस्थायी दुकानों में सजाई हुई हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App