धर्मपुर में प्रशासन जनता के द्वार

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

मतियाना –उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत धर्मपुर में शनिवार को एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दरबार मैदान में प्रशासन जनता द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभागों के अधिकारी जनता की समस्याओं के समाधान के लिये उपस्थित रहे। एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में तहसील ठियोग की दूरदराज पंचायतों क्यारटु, धर्मपूर, केलवी, भराणा, कथोग की ग्रामीण जनता की 21 शिकायतें आई जिसमें से 15 का प्रशासन द्वारा मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में 15 इंतकाल, 5 ऐफेडेविट, 7 गीफट डीड, 25 आधार कार्ड सहित विभिन्न प्रकार के 10 सर्टिफिकेट भी मौके पर ही जारी किये गये। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र धर्मपूर में मुफत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें क्षेत्र के 30 लोगों के टीबी, शुगर सहित अन्य टेस्ट किये गये। कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपूर में बच्चों के लिए स्कील डवलमेट शिविर भी लगाया गया और 37 छात्राओं के एचबी की जांच भी की गई। कार्यक्रम में डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र मे पनप रहे नशे के कारोबार को खत्म करने के लिये पंचायत स्तर पर नशा निवारण समितिया गठित करने और समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाने की बात कही। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गइ। इस अवसर पर बीडीओ ठियोग आत्मा राम नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी ठियोग, टीका मधान दिगविजय सिंह, प्रधान धर्मपूर ओम प्रकाश, प्रधान केलवी कमलेश शर्मा, प्रधान भराणा कृष्ण लाल शर्मा, प्रधान क्यारटु सोहन लाल, प्रधान कथोग स्नेहलता और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय पांच पंचायतों के लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App