धर्मशाला आएंगी एक्स्ट्रा फ्लाइट्स

By: Oct 7th, 2019 12:03 am

इन्वेस्टर्स मीट में विदेशी प्रतिनिधियों को सुविधापूर्वक पहुंचाएगी सरकार

शिमला –हिमाचल की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में बड़ी संख्या में बाहर से प्रतिनिधि पहुंचेंगे। विदेशों से राजदूत यहां आएंगे, वहीं दूसरे देशों से इन्वेस्टर्स भी पहुंचेंगे। उन्हें धर्मशाला तक लाने के लिए सरकार चाहती है कि धर्मशाला आने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाए। चार दिन के लिए यहां ज्यादा संख्या में फ्लाइट्स आएं, तो विदेशी प्रतिनिधियों को धर्मशाला पहुंचने में आसानी होगी। एयरवेज कंपनियों से सरकार के अधिकारी इस सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह बात बन जाएगी। अभी धर्मशाला के लिए तीन फ्लाइट्स आती हैं। सरकार चाहती है कि छह से नौ नवंबर तक इनकी संख्या बढ़ जाए। इसमें फिर सभी मेहमान यहां पहुंच सकते हैं। अधिकारियों ने इस संबंध में एयरवेज कंपनियों से बात की है, जो किन शर्तों पर तैयार होते हैं, यह देखना होगा। इस मामले को लेकर अधिकारी दिल्ली में संपर्क कर रहे हैं और वहां जाने की भी तैयारी में है। सरकार इस काम में अपने हेलिकॉप्टर की सेवाएं भी लेगी, जिसे चंडीगढ़ व अमृतसर से चलाया जाएगा, वहीं दूसरी कंपनियों से भी हेलिकॉप्टर लिए जा सकते हैं। यहां बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों ने अपने आने की सूचनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं। कई देशों के राजदूतों ने आने की सूचना भेज दी है, वहीं केंद्र सरकार के मंत्री व अधिकारी भी यहां आ रहे हैं। इस पूरी व्यवस्था को अंजाम देने के लिए अधिकारी लगे हैं और दस अक्तूबर को शिमला में हाई पावर कमेटी की बैठक होने जा रही है। इसमें दिल्ली से अधिकारी आ रहे हैं और बैठक सीएम जयराम ठाकुर लेंगे।

16 को मुख्य सचिव बाल्दी लेंगे बैठक

16 अक्तूबर को धर्मशाला में मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है। ट्रांसपोर्टेशन के लिए जो कमेटी बनाई गई है, वह परिवहन विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में है, जो पूरा प्लान बना रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App