धर्मशाला और पीजी सेंटर शिमला का फाइनल आज

रामपुर बुशहर –रामपुर कालेज में चल रही छात्रा वालीबाल इंटर कालेज चैंपियनशिप का फाईनल मुकाबला धर्मशाला और पीजी सेंटर शिमला की टीमों के मध्य खेला जाएगा। दोनों टीमों ने शुक्रवार को हुए सेमीफाईनल मुकाबले में अपने विरोधियों को करारी शिकस्त देकर फाईनल में जगह बनाई। वहीं प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को क्वाटर फाईलन के अन्य मुकाबले भी खेले गए। कालेज मैदान में दिन भर चले मैचों में जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश भर से आई विभिन्न टीमों की खिलाडि़यों ने खूब दमखम दिखाया। शुक्रवार को बतौर मुख्यातिथि सेंकेड कमांड 18 मिडियम रेजिमेंट के लैफ्टिनेंट कमांडेंट आरके पांडया ने शिरकत की। उनके साथ मेजर रोहित और पूर्व राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी यशविंदर सिंह ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रामपुर कालेज के उप प्राचार्य डा. एलएस वर्मा और कार्यक्रम संयोजन तेंजिन नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। नेगी ने बताया कि शुक्रवार को खेला गया पहला मुकाबला रामपुर कालेज और धर्मशाला के मध्य खेला गया, जिसमें धर्मशाला ने रामपुर की टीम को सीधे सेटो में हराकर मुकाबले को 3-0 से अपने नाम किया। वहीं दूसरा मुकाबला संगडाह और सीमा कॉलेज रोहडू के मध्य खेला गया। जिसमें सीमा कॉलेज की खिलाडि़यो ने मुकबला 3-1 से जीता। इसके अलावा पीजी सेंटर शिमला और धर्मपुर मंडी के मध्य खेला गया मुकाबला पीजी सेंटर शिमला ने 3-0 से अपने नाम किया। वहीं प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मुकाबला सीमा कॉलेज रोहडू और धर्मशाला के मध्य खेला गया। जिसमें धर्मशाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल में जगह बनाई। जबकि पीजी सेंटर शिमला और आरकेएमवी शिमला के मध्य खेलें गए दूसरे सेमीफाईनल में पीजी सेंटर शिमला की टीम ने जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम संयोजन तेंजिन नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में प्रदेश उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डा. प्रमोद चौहान बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर विजेताओं को पुरूस्कृत करेगें।