धर्मशाला की बदली तस्वीर

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी नैहरिया ने गिनाया विकास

धर्मशाला –भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा है कि उन्हें मिल रहे जनता के भारी समर्थन से साफ  है कि उपचुनाव के परिणाम में भाजपा एक नई इवारत लिखेगी। पार्टी के प्रति जनता में भारी जोश देखा जा रहा है। लोगों का विश्वास केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के प्रति मजबूत हुआ है। धर्मशाला की जनता भी इस बात को भली प्रकार से जानती है कि विकास के लिए सरकार का साथ जरूरी है तथा उसके लिए सरकार में उनका विधायक होना जरूरी है। विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के प्रति जयराम सरकार का विशेष लगाव बन चुका है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि उनके प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री दूसरी बार धर्मशाला आने वाले हैं। नरेंद्र मोदी भी धर्मशाला को अपना घर मानते हैं। भाजपा प्रत्याशी सोमवार को धर्मशाला के करडि़याणा, बगियाड़ा, जदरांगल, तंगरोटी एक व तंगरोटी दो, बनोरडू, स्लेट गोदाम, सकोह, सराह व चीलगाड़ी में अपने जनसंपर्क अभियान में बोल रहे थे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्षों से लंबित धर्मशाला में सीयू की जमीन का पेंच हल करवाकर शिलान्यास करवाया है। इससे युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही धर्मशाला-मकलोडगंज व हिमानी चामुंडा रोप-वे निर्माण कार्य को गति दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धर्मशाला हलके में कई विकास कार्य हुए हैं।  केंद्र की मोदी सरकार ने धर्मशाला को स्मार्ट सीटी का दर्जा दिया, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च कर इसे स्मार्ट सीटी का रूप दिया जा रहा है। नैहरियां ने कहा कि इसके अतिरिक्त धर्मशाला में सरस मेला, त्रिगर्त उत्सव सहित अन्य योजनाएं मंजूर करवाई हैं तथा इन्वेस्टर मीट भी करवाई जा रही है।  जिससे धर्मशाला, मकलोडगंज तथा इसके आसपास के होटल व्यवसायियों व छोटे-बड़े दुकानदारों को समय-समय पर अच्छा लाभ मिलता है। इस मौके पर उनके साथ अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App